तस्मानिया का सुप्रसिद्ध डार्क मोफो उत्सव फिर लौट आया है। हॉरर और डरावनी कला के दीवानों के लिए ख़ास इस शरद उत्सव कीअब तक 40,000 टिकटें बिक चुकी हैं। ऐसे में एबोरिजिनल संस्कृति के ख़ास इस उत्सव में क्या है नया और क्यों आयोजक मानते हैं कि इस साल से शुरू हो रहा है डार्क मोफो का एक नया युग, जानेंगे इस रिपोर्ट में।